नाम मे क्या रक्खा है
नाम मे क्या रक्खा है मेरे प्यारे दोस्तों ,
नाम मे प्यारे दोस्तों बहुत कुछ रखा है ।
ये दुनिया मे कुछ रहने वाले लोग नाम
कि खातिर न जाने क्या क्या किया ।
नाम पाने लिए किसी ने किसी का,
बखूबी साथ दिया अपना जीवन।
बलिदान किया ।
और न जाने कितनों ने अपनो की
जान ली इस नाम पाने के लिए।
किसी ने शोहरत पाने के लिए,
अपनो की संपत्ति हड़पी कमीने।
नाम हर व्यक्ति पाना चाहता है ,
पर नसीब वालों का ही नाम होता है।
जो अच्छे कार्य करता है उसका
सदैव मान वा नाम होता है ।
बुरा काम करने वाला नाम होता है ,
बुरा नाम हर की जुबान पर होता है ।
तभी ,,सरिता,,कहती है कि अच्छे,
कार्यों की अलख जगाओ प्यारे ।
नाम मिलेगा शोहरत मिलेगी
दुनिया मे सादर सम्मान मिलेगा।
सुनीता गुप्ता ,,सरिता,,कानपुर
Palak chopra
28-Sep-2022 10:30 PM
Kya baat hai 💐🙏🌺
Reply
Raziya bano
28-Sep-2022 09:51 PM
Nice
Reply
Sachin dev
28-Sep-2022 09:29 PM
Nice 👍
Reply